महिला शिकायत कोषांग
8 जनवरी 2013 के यू0 जी0 सी0 निर्देशानुसार उच्चतर शिक्षा संस्थाओं को अपने परिसर में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी । जो निर्देश विश्वविद्यालयों को भेजा गया उसके अनुसार – हमारे संविधान में न्याय एवं समता की स्थापना के लिए एवं समतामूलक समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में लड़कियों और महिलाओं को परेशान करने की घटनाओं को बिल्कुल समाप्त करना चाहता है।
नव नालंदा महाविहार के महिला शिकायत कोषांग की शर्ते : strong>
• यह विश्लेषण और मूल्यांकन करना कि संस्थान के परिसर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए गए है वे पर्याप्त हैं ।
•वर्तमान व्यवस्था में कमियों की पहचान करना और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुझाव देना ।
•महिलाओं से सम्बद्ध शिकायत निवारण प्रक्रिया का मूल्यांकन करके उसे मजबूती प्रदान करने के लिए सुझाव देना ।
•लिंग के आधार पर समानता के मौलिक अधिकार को समाज में बढ़ावा देने के लिए और परिसर के अंतगर्त व्यवहार और रुख में परिवर्तन लाने के लिए शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए सुझाव देना ।
•यह सुझाव देना कि किस तरह से लैंगिक शिक्षा विश्वविद्यालय के सभी विषयों के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनें ।
•यह सुझाव देना कि लिंग सम्बंधी जागरुकता कैसे लाया जायें ।
सम्पर्क:
डा0 सुनील प्रसाद सिन्हा
रजिस्ट्रार
फोन नं0 और फैक्स: 06112-281672
ई-मेल: [email protected]