रिवाइवल आफॅ द एंसिएंट बुद्धिस्ट पिलग्रिमेज इन बिहार’ (पी॰ ए॰ बी॰ पी॰ बी॰) योजना बिहार सरकार के युवा, कला और संस्कृति विभाग द्वारा वित्तपोषित है। अगर आवश्यकता हुई तो नव नालंदा महाविहार द्वारा निर्मित एवं क्रियान्वित इस योजना में नव नालंदा महाविहार समान विचार वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं से सहयोग लेगा।